मंगलवार, 24 नवंबर 2020

वक्त

 


वक्त है आज की आज को जी ले वरना वक्त चला जाएगा

 यह वक्त ही तो है जो अपनों के सपनों को भी उड़ा ले जाएगा 

 अभी भी वक्त है कुछ करने को वरना वक्त चला जाएगा

  दुखियों के संसार में जिया वक्त चला जाएगा

 गुजरा हुआ जमाना लिया यह वक्त चला जाएगा

 रुका था ना रुका है न रुकेगा यह वक्त चला जाएगा

  यू ना इतराव धन दौलत के मान से  यह वक्त चला जाएगा

वक्त ने किसे छोड़ा है जो वक्त में छोड़ा जाएगा


 परिंदे हैं हम जिसे वक्त का झोंका जो उड़ा ले जाएगा

भूल जाएगी दुनिया तुमको यह वक्त चला जाएगा

 अब भी वक्त है कुछ करने को वरना वक्त चला जाएगा

  सपनों का अरमान लिए बैठा है क्यों वक्त चला जाएगा

 फिर क्यों बैठा है रोने में यह वक्त चला जाएगा

 वक्त है आज की आज को जी ले वरना वक्त चला जाएगा

Next line...

कोई टिप्पणी नहीं:

Age Calculator

Age Calculator Age Calculator Date of Birth: ...