वक्त है आज की आज को जी ले वरना वक्त चला जाएगा
यह वक्त ही तो है जो अपनों के सपनों को भी उड़ा ले जाएगा
अभी भी वक्त है कुछ करने को वरना वक्त चला जाएगा
दुखियों के संसार में जिया वक्त चला जाएगा
गुजरा हुआ जमाना लिया यह वक्त चला जाएगा
रुका था ना रुका है न रुकेगा यह वक्त चला जाएगा
यू ना इतराव धन दौलत के मान से यह वक्त चला जाएगा
वक्त ने किसे छोड़ा है जो वक्त में छोड़ा जाएगा
परिंदे हैं हम जिसे वक्त का झोंका जो उड़ा ले जाएगा
भूल जाएगी दुनिया तुमको यह वक्त चला जाएगा
अब भी वक्त है कुछ करने को वरना वक्त चला जाएगा
सपनों का अरमान लिए बैठा है क्यों वक्त चला जाएगा
फिर क्यों बैठा है रोने में यह वक्त चला जाएगा
वक्त है आज की आज को जी ले वरना वक्त चला जाएगा
Next line...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें