चल चलें खुशबू के उस बाग में
जिसमें हो महकता सा प्यार ❤
पंछी की चाहत और खुशबू की महक
लाते हो रिमझिम सा प्यार❤
रिमझिम सी बरसात में रिमझिम सी यादें हो
यार कर लो ना इतना सा प्यार❤
यार कर लो ना इतना सा प्यार❤
हां बस इतना सा प्यार ❤
यादों की बरसातों में होती है बूंदे प्यार की
होती है हर सुबह की शाम एक लम्हा तेरी यादों की
उड़ने की है ख्वाब मेरे ख्वाबों ख्वाबों में गीत तेरे🎶
यार कर लो ना इतना सा प्यार ❤
यार कर लो ना इतना सा प्यार❤
हां बस इतना सा प्यार
यार कर लो ना इतना सा प्यार ..❤❤❤❤❤
गुम है शाम कहीं लम्हों में तुम्हारी
खोए से हम हैं कहीं यादों में तुम्हारी
अधूरे से है ख्वाब मेरे बिन तेरे🎶
अधूरी सी कहानी मेरी बिन तेरे🎶
महज बुझी सी है यह पहेली
महज सूझी सी है यह पहेली
तेरी यादों के काफिले अब सुलगने से लगे हैं🎵
तेरी यादों के काफिले अब मचलने से लगे हैं🎵
Next line...,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें