Hello and WelcomeMY Web page!
स पनों के पीछे का रहस्य, एक ऐसी अनसुलझी❌ मेरी अपनी कहानी
अप्रैल
सपने में उड़ने का क्या मतलबहोता है एक ऐसा सपना जो मुझे बचपन से लेकर अभी तक आ रहा है, जिसमें मैं हवा में उड़ रहा होता हूं और मुझे इसका मतलब अभी भी नहीं पता क्या सपनों का कोई रहस्य हो सकता है| या फिर सपने केवल सपने होते है मैंने सपनों को जानने के लिए सपनों के बारे में स्टडी किया पता चला कि ऐसा नींद के अलग-अलग अवस्थाओं के कारण होता है |एक सामान्य नींद होता है दूसरा माध्यम नींद और एक गहरी नींद जब हम सो रहे होते हैं तब हम आराम कर रहे होते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि हमारे शरीर के सारे Part's भी आराम कर रहे हैं हमारे धड़कन का धड़कना 24 घंटे होता रहता है हमारे मस्तिष्क के अलग-अलग भाग होते हैं जो अलग-अलग समय मैं अलग-अलग कामों के लिए एक्टिव होते हैं जब हम सो रहे होते हैं तो हमारे दिमाग का केवल वह भाग एक्टिव होता है जो हमारे थिंकिंग के लिए सेंसिटिव पॉइंट माना जाता है विचारों की अपनी एक फ्रीक्वेंसी होती है जिसे हमारा माइंड रिसीव करता है एक रेडियो सिग्नल की भांति जब हम सो रहे होते हैं तो हमारा दिमाग बहुत शांत होता है और इस स्थिति में यह बहुत अधिक साफ होता है नए सिंगल्स को कैच करने के लिए और यह खुले विचारों वाली फ्रीक्वेंसी हमारे दिमाग में प्रवेश करती हैं और जिस वजह से हमारे दिमाग में दृश्य बनने प्रारंभ हो जाते हैं जब आप कुछ चीज सोचते हैं इसका मतलब यह है कि आप उस सोच के लिए एक दृश्य पैदा कर रहे हैं और नींद वाला यही दृश्य आपके लिए सपने के तौर पर होता है सपने में हम अक्सर उन चीजों को देखते हैं जिन चीजों के बारे में हम अक्सर सोचते हैं लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हम जिन चीजों को सोच है या ना सोचे केवल वही सपने में आए क्योंकि जिन चीजों से हमारा कोई लेना देना नहीं होता है वह भी कभी-कभी हमारे सपने में आ जाते है जो बहुत डरावनी और अच्छे भी हो सकते हैं चलो अगर हम यह कहते हैं कि सपने का संबंध हमारी सोच से होता है ठीक है लेकिन सोते वक्त हम तो केवल सो रहे होते हैं ना ऐसा नहीं है कि हम सोते वक्त भी सोच रहे हैं आपके लिए ऐसा कह सकते हैं लेकिन जैसे कि मैंने बताया हुआ है कि आपका दिमाग आपके सोने पर भी एक्टिव होता है और काम करता रहता है पर यह जाहिर नहीं हुआ कि सपने का एक ही बात बार-बार आने का क्या मतलब है मेरे सपने में जो दृश्य आते हैं मेरे उड़ने के साथ-साथ काफी डरावने भी होते हैं पर कभी-कभी यह बहुत निराला भी होता है इस लेख को पढ़ने वाले श्रोता अगर इस संबंध में कुछ जानते हैं तो मुझे जरूर बताइए
Mя᭄𝖗𝖔𝖈𝖐𝖘𝖙𝖆𝖗💠S@NU࿐
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें