पराया यह शब्द आप लोगों ने कई बार घर परिवार मोहल्ले आदि में सुना होगा और खासकर घर में तो कई बार सुनने को मिलता है अगर आपके घर में बेटियां हैं तो ना जाने क्यों लोग बेटियों को पराया कहते हैं ना जाने क्यों लोग बेटियों को ही विदा करते हैं फिर जान के अनजाने लोग भी बेटियों को ही मां कहते हैं क्या इस संसार का यही रीत है अगर हां तो प्रीत क्या है और यह बाबुल कौन है जो घोड़े में आया और घोड़ी में चला गया धुम मचा के ऐसा भी कोई करता है क्या जो अपनों की सपनों को भी पराया कर गया पराया तो लोग हैं जो पराया कहते हैं पराए लोग हो सकते हैं पर घर नहीं घर तो अपना ही होता है हमेशा से हमेशा की तरह जहां भी रहो वही घर बन जाता है परिवार बन जाता है खुश होने के लिए हमें खुश नसीब की जरूरत नहीं है क्योंकि खुशनसीब तो हम खुद हैं जो इस धरती पर जन्मे है इस मां को कभी पराया मत कहना यह अपनी मां है हम सब की मां इसकी रक्षा करो अगर इसे पराया कहा तो सारी दुनिया से पराए हो जाओगे पता नहीं अगले बार किस प्लानेट पर जन्मेगे वहां हरियाली होगी भी कि नहीं खुशहाली होगी की भी नहीं वक्त की घड़ी आज है कि आज को जी लेते हैं वरना वक्त कहां आएगा सपनों का लिहाज पूरा कर लेते हैं वरना वक्त कहां आएगा वक्त ने सबको को पराया किया है अगर मैं आज हूं तो कल नहीं रहूंगा क्योंकि पराया वक्त तो सबका आता है जो सबको अपनों से पराया कर जाएगा
Next line ... अगले दिन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें